यांत्रिक विभाग , नागपुर मंडल, कोचिंग व मालगाड़ियों के बेहतर रखरखाव द्वारा सुरक्षित, समयबद्ध, स्वच्छ और आरामदायक यात्री सेवा देने हेतु प्रतिबद्ध है I साथ ही उपकरणों के नियमित रखरखाव और विफलताओ को न्यूनतम रखने और 100 प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि के लक्ष्य पर कार्यरत है I
Mechanical Department, Nagpur Division is committed to provide Safe, Punctual , Hygienic and Comfortable passenger services from Coaching and Freight trains as well as better maintenance of Assets and minimize failures and working towards the goal of 100% Customer satisfaction.