मद संख्या | विवरण | रेलवे की टिप्पणी |
4 (बी) (i) | संगठन का विवरण, कार्य एवं सूची | द.पू.म.रे.संगठनात्मक संरचना । कार्य। सिटिजन चार्टर ।
नोट : विस्तृत जानकारी हेतु कृपया संबंधित मंडल वाले पृष्ठ को देखें । |
4 (बी) (ii) | अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्ति एवं कार्य | अधिकारियों द्वारा की जाने वाली ड्यूटी, पर्यवेक्षीय प्रकार की व निर्णय लेने संबंधी प्रकृति की होगी। ड्यूटी संबंधी विस्तृत सूची संबंधित विभाग/मंडल वाले पृष्ठ पर दी गई है । शैड्यूल ऑफ पावर(एसओपी) शक्तियों का प्रत्यायोजन । |
4 (बी)(iii) | पर्यवेक्षण तथा जवाबदेही की श्रेणियों के साथ निर्णय ली जाने वाली प्रक्रिया के तहत अनुपालन की जाने वाली कार्य प्रणाली | विभिन्न कोड/मैनुअल/एक्ट में उल्लिखित प्रावधान के अनुसार कार्यों को पूरा करने हेतु निर्धारित कार्य प्रणाली /मानदंड । रेलवे बोर्ड के विभिन्न निदेशालय । |
4 (बी) (iv) | कार्यों को पूरा करने हेतु निर्धारित मानदंड | कार्यों को पूरा करने संबंधी विभिन्न मानदंड,सतर्कता सूचना, स्थानांतरण नीति, अनुशासन एवं अपील नियम, पदोन्नति नियम, रिफंड नियम, दावा इत्यादि जैसे प्रलेखों में दिये गये हैं जिसे भारतीय रेल के विभिन्न निदेशालयों के वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है । रेलवे बोर्ड के विभिन्न निदेशालय |
4 (बी) (v) | इसके कार्यों को पूरा करने हेतु प्रयुक्त विभिन्न नियम,विनियम,अनुदेश,संहिता तथा अभिलेख । | विभिन्न प्रलेख भारतीय रेलवे के वेबसाइट पर उलब्ध है । रेलवे बोर्ड के विभिन्न निदेशालय–कोड एवं मैनुअल । |
4(बी) (vi) | इसके द्वारा अथवा इसके नियंत्रण में प्रस्तुत किये गये प्रलेखों की कोटियों का विवरण । | प्रलेख भारतीय रेलवे के विभिन्न निदेशालयों के वेबसाइट पर उपलब्ध है| रेलवे बोर्ड के विभिन्न निदेशालय । |
4 (बी) (vii) | इसकी नीतियों को बनाने अथवा उसे क्रियान्वित करने की दृष्टि से जनता के साथ परामर्श कर, अथवा उनके प्रतिनिधि के द्वारा अस्तित्व में आने वाली किसी भी व्यवस्था का विवरण । | क्षेत्रीय स्तर पर परामर्श देने के लिएक्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी)कार्य कर रही है। इसी प्रकार मंडल स्तर पर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) कार्य कर रही है । नोट:डीआरयूसीसी सूची हेतु कृपया संबंधित मंडल वाला पृष्ठ देखें । |
4(बी)(viii) | बोर्ड, परिषद, समिति तथा अन्य गठित निकाया का विवरण | माननीय सांसदों की औपचारिक एवं अनौपचारिक परामर्शदात्री समिति( संसदीय कार्य मंत्री के द्वारा गठित) निरीक्षण कर आंतरिक रूप से विचार- विमर्श करती है । उनकी बैठकें एवं उनके कार्यवृत्त जनता के लिए खुली नहीं होती / जनता की पहुंच के बाहर होती है । |
4 (बी)(ix) | इसके कर्मचारियों तथा अधिकारियों की निर्देशिका | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की व्यापक दूरभाष निर्देशिका । |
4 (बी)(x) | प्रत्येक अधिकारी तथा कम्रचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, साथ ही साथ उसके विनियमन में यथा उपबंधित क्षतिपूर्ति पद्धति - | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्राप्त पारिश्रमिक| |
4 (बी)(xi) | सभी योजनाओं के विवरण, प्रस्तावित व्यय तथा किये गये वितरण पर रिपोर्ट को दर्शाते हुए प्रत्येक विभाग के लिए बजट आबंटन । | द.पू.म.रे. प्लान हेड बजट , प्लान हेड व्यय, साधारण कार्य व्यय ।
नोट : मंडल के विस्तृत विवरण के लिए कृपया संबंधित मंडल वाले पृष्ठ को देखें । |
4 (बी)(xii) | रियायत संबंधी कार्यक्रमों को लागू करने की पद्धति, साथ ही साथ आबंटित राशि तथा उक्त कार्यक्रमों के लिए लाभार्थियों का ब्यौरा । | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में छूट संबंधी कोई कार्यक्रम संचालित नहीं है । |
4 (बी)(xiii) | रियायत, परमिट अथवा संस्थान द्वारा प्राधिकार पाने वालों का विवरण। | यात्रिओं को दी जाने वालीरियायतोंसंबंधी विवरण रेलवे समय सारणी में प्रति वर्ष प्रकाशित किया जाता है । |
4 (बी)(xiv) | इलेक्ट्रॉनिक फार्म के रूप में संक्षिप्त किया गया विवरण, जो उपलब्ध हो अथवा इसे रखा गया हो । | संगठन व इसके विकास,यात्री सूचना,गाड़ी सूचना, स्थान की उपलब्धता,टिकट की स्थिति, टिकट की इंटरनेट बुकिंग आदि संबंधी जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है । |
| | कोड तथा मैनुअल , भारतीय रेलवे के वेबसाइट साइट पररेलवे बोर्ड निदेशालयों में उपलब्ध है । |
4 बी (xv) | किसी पुस्तकालय या वाचनालय, यदि सार्वजनिक उपयोग हेतु इसका रख रखाव किया जाता हो, कि जानकारी सहित प्राप्त सूचनाओं के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण । | रेल उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी रेलवे समय सारणी, रेलवे वेबसाइट तथा सुविधा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाती है । सूचनाओं की जानकारी देने के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित माध्यमों को भी अपनाया जाता है– 1. वेबसाइट 2. राजपत्र 3. प्रिंट मीडिया 4. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 5. उद्घोषण 6. समाचार पत्र 7. सूचना पटल 8. मुद्रित नियमावली । |
4 बी (xvi) | जनसूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम तथा अन्य विवरण । | सूचना का अधिकार अधिनियम संबंधी जानकारी। |
4 बी (xvii) | ऐसी अन्य सूचनाएं जिसे उद्धृत की जाय । | अनेक सूचनाएं यथा–निविदाएं,प्रेस विज्ञप्तियां, रोजगार अधिसूचना,महत्वूपर्ण समाचारआदि–दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वेबसाइट पर उपलब्ध है|
अन्य रेलवे यूनिटों के साथ लिंक एसएजी एवं उससे ऊपर के अधिकारियों का दौरा–कार्यक्रम। |