राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम को शत-प्रतिशत लागू करना ।
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं मंडलेत्तर स्टेशनों /कार्यालयों में गठित राजभाषा कार्यान्वयनसमितियों की तिमाही बैठकें समय पर आयोजित करनातथा इन बैठकों में लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चितकरना ।
मंडल में राजभाषा के समुचित प्रयोग-प्रसार हेतु समय-समय पर हिंदी कार्यशालाओं, विचार गोष्ठियों, तकनीकी सेमिनारों, कवि गोष्ठियों, हिंदी प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन करना ।
मंडल के सभी कम्प्यूटरों में हिंदी में कार्य करने की सुविधा प्रदान करने हेतु यूनिकोड संस्थापित किया जाना सुनिश्चित करना ।
आवश्यकतानुसार हिंदी भाषा, हिंदी टंकण, हिंदी आशुलिपि प्रशिक्षण एवं हिंदी कुंजीयन प्रशिक्षण दिया जाना आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित करना ।
हिंदी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अधीन पुरस्कृत करना ।
हिंदी दिवस एवं हिंदी सप्ताह समारोह का आयोजन करना एवं अधिकाधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियोंको इन अवसरों पर सुनिश्चित करना ।