प्रणाली मे सुधार हेतु रायपुर मंडल के विद्युत (परिचालन) विभाग का विज़न
VISION OF ELECTRICAL (OP) DEPARTMENT OF RAIPUR DIVISION
FOR SYSTEM IMPROVEMENT
संरक्षायुक्त एवं सुगम ट्रेन परिचालन हेतु चालकदल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करना ।
Ensuring adequate availability of crew on board for safe and efficient train operation.
मंडल मे ट्रेन परिचालन कि आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त संख्या मे गुणकारी विद्युत लोकोमोटिवों की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
Ensuring timely availability of adequate number of healthy locomotives to meet the requirement in train operation over the Division.
आधुनिक लोकोमोटिव तथा लोकोमोटिवों मे होने वाले अन्य तकनीकी विकासों का चलकर्मियों को प्रशिक्षण जिससे वे ऎसे लोकोमोटिवों मे कार्य करते समय सहज अनुभव करें।
Training of Running staff for modern locomotives and other technological development in locomotives so that they feel accustomed in working such locomotives.
विभाग के चालकों की निगरानी, परामर्श एवं प्रशिक्षण के माध्यम से उनके ज्ञान तथा तकनीक का उन्नतिकरण, जिससे की ट्रेन परिचालन मे उनका अधिकतम ऑउटपुट प्राप्त हो सके।
Upgaradation of knowledge & technique of Loco Pilots by way of monitoring, counseling & training so that maximum output of Loco Pilots of the department is obtained for train operation.