·राजभाषा संबंधी सवैधानिक प्रावधानों का पूर्ण अनुपालन।
·राजभाषाअधिनियम, 1963 (यथासंशोधित, 1967) में उपबंधित विभिन्न धाराओं का पूर्ण अनुपालन।
·राजभाषा नियम (संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग), 1976 (यथासंशोधित, 1987) में उपबंधित नियमों का पूर्ण अनुपालन ।
·संसदीय राजभाषा समिति को कार्यालय प्रमुख द्वारा दिये गये आश्वासनों को छः माह के भीतर पूरा करना।
·भारत सरकारराजभाषाविभाग, गृहमंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी किये जाने वाले वार्षिक कार्यक्रम में संघ का राजकीय कार्य राजभाषा हिंदी में करने के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों के अनुपालन का सत्प्रयास ।
·भारत सरकार की राजभाषा निति के अनुरूप राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग-प्रसार बढ़ाना।