Øरेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा,नागपुर मण्डल के क्षेत्राधिकार से रात्रि मे गुजरने वाली लगभग सभी यात्री गाडीयो का अनुरक्षण कराते हुए सुरक्षित पास कराया जा रहा है।
Øकोविड-19के महामारी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा सभी श्रमिक स्पेशल गाडीयो एवं पार्सल गाडीयो का अनुरक्षण कर उन्हे सुरक्षित रूप उनके गन्तव्य तक पहुचाया गया ।
Øकोविड-19के महामारी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा सभी आक्सीजन स्पेशल टेªनों का अनुरक्षण करके उनको तय समय सीमा मे सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुचाया जा रहा है।
Øकोविड-19के महामारी के दौरान कोरोना पाजीटिव यात्रियो एवं उनके परिजनो की सहायता हेतु रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा गोंदिया रेलवे स्टेशन कोविड सहायता बूथ चलाया जा रहा है।
Øरेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा,कोविड-19गाइडलाइन का पालन करते हुए भव्य गणतऩ्त्र दिवस परेड एवं बेहतरीन बुलेट शो का आयोजन सम्पन्न कराया गया ।
Øरेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा,नागपुर मण्डल के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली यात्री गाडीयो मे तथा स्टेशनो पर महिला एवं बच्चो की सुरक्षा एवं उनकी तस्करी रोकने बाबत चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
Øरेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा रेलवे टिकटो की कालाबाजारी रोकने के लिए अवैध टिकट दलालो के विरूध्द अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Øरेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा रेलवे लाइनो पर होने वाली अनापेक्षित घटनाओ की रोकथाम बाबत रेल पटरियो के आस पास की बस्तियो एवं ग्रामो मे जाकर मैन रनओवर एवं कैटल रन ओवर के सम्बन्ध मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Øरेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा, नागपुर मण्डल के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली यात्री गाडीयो मे तथा स्टेशनो पर आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए फायर सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाया गया।
Øरेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा,नागपुर मण्डल के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली यात्री गाडीयो मे तथा स्टेशनो पर प्रतिबन्धित सामानो की तस्करी रोकने बाबत विशेष टीमे बनाकर धरपकड एवं रोकथाम की जा रही है।