द.पू.म.रे. में महत्वपूर्ण संकेत और दूरसंचार कार्य लक्ष्य (2021-22)
1. डोंगरगढ़-राजनांदगांव (31.20 मार्ग कि.मी.), दुर्ग-राजनांदगांव (30.9 मार्ग कि.मी.) और चांपा-सरगबुंदिया (22.1 मार्ग कि.मी.) के बीच ऑटो सिग्नलिंग।
2.टी.सी.ए.एस. ( ट्रेन टक्कर रोधक प्रणाली) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कम घनत्व वाले रेलवे नेटवर्क ( 1563 कि.मी.) पर स्वदेशी ट्रेन टक्कर परिहार प्रणाली का प्रावधान।
3. दक्षिण पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य रेलवे ( 831 मार्ग कि.मी.) पर स्वर्णिम चतुर्भुज/विकर्ण मार्गों पर दीर्घकालिक विकास आधारित मोबाइल ट्रेन रेडियो उपकरण का प्रावधान।