विकसित ग्राहक इंटरफेस
गाडी परिचालन में विकसित संरक्षा
सेवाओं की विकसित गुणवत्ता
विकसित यात्री सुविधाएं
विकसित टर्मिनल प्रबंधन
वर्तमान स्तर पर प्रणाली के लाभांश को बनाए रखना
भावी यातायात क्षमता हेतु आधारभूत संरचना का विकास
सूचना प्रोद्यौगिकी का गहन एवं प्रभावी उपयोग
मानव संसाधन एवं इसके प्रभावी प्रबंधन का विकास
प्रभावी लागत प्रबंधन
गुणवत्ता एवं दक्षता में सुधार लाने हेतु बाहरी स्रोतो का उपयोग
विकसित संरक्षा प्रणाली
प्रोद्यौगिकी एवं प्रभावी प्रबंधन प्रणाली के उपयोग द्वारा कार्य स्तर पर दक्षता में सुधार
उन्नत औजारों एवं उपस्करों के उपयोग द्वारा कार्य स्तर पर दक्षता में सुधार
प्रणालियों एवं प्रक्रियाओ का सरलीकरण
विकसित कर्मचारी सुविधाएं
विकसित कार्य प्रणाली
नए क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालय के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण