वर्ष 2019-20 के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण आयोजन ।
छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए किए जा रहे दल्ली राजहरा-रावघाट नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत केवटी स्टेशन तक नई रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है एवं 78815/78918 रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू का विस्तार 30 मई, 2019 से केवटी रेलवे स्टेशन तक किया गया है ।
2. राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार समारोह 2019 के दौरान रांची में रेलवे प्रदर्शनी का आयोजन:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने 64 वें राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार समारोह -2019 के दौरान रांची में आयोजित रेलवे प्रदर्शनी में भाग लिया । यह प्रदर्शनी 14 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी । इस दौरान रेलवे बोर्ड के सदस्यों, अलग-अलग जोन के महाप्रबंधकों, अन्य अधिकारियों एवं बड़े पैमाने पर प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाली जनता ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टाल पर लगाई गई प्रदर्शनीकी सराहना की ।
3. महाप्रबंधक,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ बिलासपुर एवं रायपुर मंडल के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माननीय सांसदों की बैठकें क्रमशः 13 और 27 सितंबर, 2019 को आयोजित की गईं । इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में किए जा रहे महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है ।

| 
|
Meeting with Hon’ble MPs at Bilaspur on 27.09.2019 |

| 
|
Meeting with Hon’ble MPs at Raipur on 13.09.2019 |
4. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभागार में "अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता -2019" का आयोजन 28 और 29 नवंबर, 2019 को सफलतापूर्वक किया गया । इस प्रतियोगिता के दौरान, 22 विभिन्न रेलवे के लगभग 371 प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा प्रस्तुत की । श्री मनोज पांडे, सदस्य (कर्मचारी), रेलवे बोर्ड ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
5. पहली अंतर रेलवे स्कूल एथलेटिक मीट -2019 का आयोजन बिलासपुर के साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में दिनांक 02 से 04 दिसंबर, 2019 तक किया गया ।
6. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19 वें अखिल भारतीय रेलवे जंबोरेट का आयोजन दिनांक 06 से 11 जनवरी, 2020 तक सेक्रसा स्टेडियम, बिलासपुर में किया गया, जिसमें 16 विभिन्न रेलवे जोन के लगभग 3500 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स ने भाग लिया ।
--------------------