उपलब्धियाँ
1. 2015-16 में भारतीय रेल की माल लदान मे 15.5% का योगदान \
2. भारतीय रेलवे मे भरी हुई कुल कोयला का 23.7% लदान किया \
3. 2015-16 में भारतीय रेलवे के लिए उच्चतम राजस्व योगदान \
4. 2015-16 में भारतीय रेल द्वारा अर्जित कुल राजस्व का 16.8%अर्जन \
5. 2015-16 में 50.52% का परिचालन अनुपात \
6. सभी रेलवे के मध्य कोयला मे उच्चतम लदान \
7. 13.77 एम टी के साथ सभी रेलवे मे उच्चतम लदान वृद्धि \
8. वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक गाड़ियो की समयबद्धता 93.94 % रही जो कि पिछले वित्तीय वर्ष कि ईसी अवधि की तुलना मे 7.64 % अधिक है.
9. 2015 -16 मे 38 के मुकाबले 95 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया।
10. तुमसर से तिरोड़ा के मध्य अप्रैल 16 मे ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की सुरूआत की गई।
11 सिलियारी मांढर उरकुरा के मध्य तिहरी लाइन की सुरूआत जुलाई 16 मे हुई।
12 2016- 17 मे अभी तक (जुलाई -16) 03 नया साइडिंग की सुरूआत हुई।