प्रमुख गतिविधियों का विवरण(Important activities)
1.द.पू.म.रेलवे से प्रारंभ होनेवाली 23 मेल/एक्सप्रेस तथा 22 पैसेंजर गाडि़यों को चलाए जाने हेतु 1151 कोचों का रखरखाव करना।
2.उपयुक्त गाडि़यों साफ-सफाई की हुई अत्यन्त स्वच्छ कपड़े की व्यवस्था करना।
3.द.पू.म.रेलवे के सभी 03 कोचिंग डिपो में कोचों की यंत्रीकृत सफाई सुनिश्चित करना।
4.मोतीबाग कारखाना, नागपुर में बीजी आईसीएफ कोचों तथा एनजी कोचों का पीओएच करना।
5.यातायात साधन की उपलब्धता हेतु 125 बीओएक्सएनएचएल, 64 बीओएक्सएन, 32 बीसीएन, 33 बीओबीआरएन, 8 बीआरएन तथा 07 बीओबीएसएन सीसी रेकों का रखरखाव करना। इनके अतिरिक्त, मेसर्स बीएएलसीओ के 10 बीटीएपी सीसी रेक तथा सीएसइबी, बिलासपुर के 02 बीओबीएसएन सीसी रेक,03 बीआरएन का भी रखरखाव करना।
6.एक माह में सी सी, प्रीमियम एंड-टू-एंड एवं इंटेंसिव सहित लगभग 724 रेकों का परीक्षण करना।
7.प्रति माह पीपीयार्ड/भिलाई में 700 तथा बिलासपुर डिपो 300 वैगनों का आरओएच करना।
8.प्रमि माह 500 वैगनों का पीओएच करना।
9.125 एच एच पी, 75 ए.एल.सी.ओ. इंजनों तथा 8 डी.ई.एम.यू. सेवाओं को मेन्टेन करना।
10.रेलवे के सभी विभागों की उपयोगिता हेतु एम एंड पी तथा टी एंड पी आयटमों की खरीद करना।
11.आठ ए.आर.टी, सात ए.आर.एम.ई तथा तीन 140 टन क्रेन का रखरखाव करना और उनका मरम्मत करना ताकि किसी प्रकार के ब्रेकडाउन के बाद सेवाओं को शीघ्र फिर से चालू किया जा सके।
12.मोतीबाग वर्कशॉप नागपुर मे बायो-टैंक का निर्माण और इनोकुलम का उत्पादन।