उपलब्धियाँ
1. वर्ष 2004 में आइनेट का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।
2. वर्ष 2005 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय स्वचलन एवं प्रलेखन प्रणाली (सेकरोड्स) को सफलता पूर्वक लागू किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस प्रणाली को लागू करने वाला प्रथम ज़ोन है,जिसने ई वर्किंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
3. द.पू.म.रे. के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण (एमएस ऑफिस , एमएस प्रोजेक्ट आदि) दिया गया ।
4. वर्ष 2004 में आइनेट प्रोग्राम को ओरेकल 9i से 11g में सफलता पूर्वक माइग्रेट किया गया।
5. दिसंबर 2016 में सेक्रोड्स सर्वर (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) का सफल रिप्लेसमेंटकिया गया।
****