सूचना प्रोद्योगिकी द्वारा किये जा रहे कार्य
1. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आई-नेट की संरचना का अपग्रेडेशन ।
2. हेल्थ एमआईएस की डिजाइनिंग एवं कार्यान्वयन ।
3. सेक्रोड्स ( दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय स्वचलन एवं प्रलेखन प्रणाली) की
व्यववस्था ।
4. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की शासकीय वेबसाइट की प्रशासन, व्यवस्था एवं देखरेख ।
5. निविदा प्रबंधन एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आई नेट, और इसके वर्तमान
एमआईएस की व्यवस्था हेतु जोनल ईडीपी सेंटर की सहायता ।
6. "आई टी की स्क्रीनिंग कमिटि ‘’ की बैठक व्यवस्था करना ।
7. संरक्षा विभाग के लिए जीआईएस मैप – टेंडर प्रबंधन, निष्पादन एवंअनुरक्षण ।
8. आई टी प्रस्तावों की तकनीकी विधीक्षा एवं स्टोर प्रोक्योरमेंट ।
9. आई टी संबंधित विषयों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण ।
10. मुख्यालय कार्यालय के शेयर फोल्डरों के विषयों की मॉनिटिरिंग एवं इन विषयों के
संबंध में सहायता करना एवं परामर्श देना।