रायपुर मंडल के विद्युत (परिचालन) विभाग की मुख्य गतिविधियाँ
MAIN ACTIVITIES OF ELECTRICAL (OP) DEPARTMENT
OF
RAIPUR DIVISION
Þमंडल मे होने वाले ट्रेन ऑर्डरिंग हेतु विद्युत चालकदल प्रदान करना।
ÞProviding Electric Crew for Train orderings over the Division.
Þमंडल के विद्युत चालकदल की पदोन्नति, प्रशिक्षण, चिकित्सीय परीक्षण, स्थानांतरण इत्यादि सहित उनका पूर्ण प्रबंधन।
ÞManagement of Electric Crew of the Division including their promotion, training, medical examination, transfer etc.
Þगाडी कार्य करने के उपरांत बीएमवाई तथा दुर्ग मे भारमुक्त होने वाले विद्युत चालकदलों के समूचित विश्राम कि दृष्टी से इन स्थानों पर स्थित रनिंग रूमों का प्रबंधन।
ÞManagement of Running Rooms at BMY & DUG for proper outstation rest of Electric Crew of other Divisions getting relieved at these points.
Þमंडल मे चलने वाले विद्युत लोकोमोटिवों कि निगरानी एवं उनके नियत अनुरक्षण तथा उनके समयोचित देखरेख कि व्यवस्था।
ÞMonitoring of Electric Locos running over the division and arranging their timely attention as well as scheduled maintenance.
Þमंडल मे चलने वाले विद्युत लोकोमोटिव के ऑनलाईन त्रुटियों के देखरेख की व्यवस्था।
ÞOn line trouble attention for Electric Locomotives running over the Division.
Þमंडल मे पारंपरिक तथा 3Ø विद्युत लोकोमोटिव का यथासंभाव/ यथावश्यक फेरा निरीक्षण करवाना। Trip inspection of conventional and 3Ø Locomotives in the Division, as and when feasible/ required.