IMPORTANT ACTIVITY
कोविड-19 के दौरान विभागीय तथा सामाजिक दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन
353श्रमिक स्पेशल टेªनों की समय बद्धता के साथ सुरक्षित यात्रा सम्पन्न करायी गयी। श्रमिक स्पेशल टेªनों के सभी यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा चिन्हित स्टेशनों पर खना व पानी वितरण में पूर्ण सहयोग। रेलवे टैªक पर एवं उसके किनारे चलने वाले 307प्रवासी मजदूरों को शीघ्र गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा गया। अवैध रूप से मालगाड़ियों के वैगनों में यात्रा कर रहे 85यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा गया। लगभग 80हजार जरूरतमंद लोगों को रेलवे सुरक्षा ब ल द्वारा एन.जी.ओ. व रेलवे के अन्य विभागों के साथ मिलकर तीनों वक्त का भोजन एवं पानी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान सभी खाद्यान्न मालगाड़ियों का सुरक्षित अनुरक्षण किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस
रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 20.09.2020 से 26.09.2020 तक स्थापना सप्ताह मनाया गया,जिसमें कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए विभिन्न आॅन लाईन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महिला दिवस
रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दिनांक 08.03.2021 को महिला दिवस मनाया गया।




International Yoga Day
On 21.6.2021 at about 6.00 hrs on International Yoga Day, Yoga practice for RPF was organized over SECR Zone and 84 officers and staff have joined through online. IG-cum- PCSC along with senior officers of Zone and Division have also participated in the session. *"Art of Living"* organization has given the learning session of 1Hr about *"Yoga with focus on improving Lungs capacity"* All have enjoyed the Yoga session.
.png)
.png)
vUrjkZ"Vªh; ;ksx fnol
fnukWad 21-06-2021 dks vUrjkZ’Vªh; ;ksx fnol ds volj ij jsyos lqj{kk cy ds }kjk eq[;ky; ,oa eaMy Lrj ij dksfoM &19 dh jksdFkke ,oa cpko lacaf/kr 'kklu }kjk tkjh xkbZM ykbZu dk ikyu djrs gq, ;ksx f'kfoj dk vk;kstu fd;k x;k A


.jpg)
.jpg)

1971के यु़द्ध में भारत के विजय की स्वर्णिम 50वीं वर्ष में स्वर्णिमविजय मशाल की चतुर्दिक यात्रा के दौरान विजय मशाल का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रांगण में पूरे सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया गया। महाप्रबंधक/द.पू.म.रेलवे के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्वर्णिम विजय मशाल को सलामी दी गई।

.jpeg)




