दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के बालाघाट स्टेशन में इलेक्ट्रोनिग इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित ।
बिलासपुर –20 सितम्बर,2023
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के बालाघाटस्टेशन इलेक्ट्रोनिग इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, । यह इलेक्ट्रोनिग इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 22 से 24 सितम्बर, 2023 तक किया जायेगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियां -
01.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 07801 गोंदिया-तिरोडी मेमू पैसेंजर स्पेशलरद्द रहेगी ।
02.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को तिरोडी से छूटने वाली 07802 तिरोडी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशलरद्द रहेगी ।
03.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 07821 गोंदिया-तिरोडी मेमू पैसेंजर स्पेशलरद्द रहेगी ।
04.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को तिरोडी से छूटने वाली 07872 तिरोडी-गोंदिया मेमू पैसेंजरस्पेशलरद्द रहेगी ।
05.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली07829 गोंदिया-गढ़ा डेमू पैसेंजरस्पेशलरद्द रहेगी ।
06.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को गढ़ासे छूटने वाली07830 गढ़ा-गोंदिया डेमू पैसेंजरस्पेशलरद्द रहेगी ।
07.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को जबलपुर से छूटने वाली 05713 जबलपुर-गोंदिया पैसेंजरस्पेशलरद्द रहेगी ।
08.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 05714 गोंदिया-जबलपुर पैसेंजरस्पेशलरद्द रहेगी ।
09.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को तुमसर रोडसे छूटने वाली 08713तुमसर रोड–बालाघाट- कटंगी पैसेंजर स्पेशल कटंगी एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी ।
10.दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को बालाघाट से छूटने वाली 08714 बालाघाट-कटंगी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल कटंगी एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी ।
11.
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।