Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
Search :
Find us on Facebook View Content in Hindi
National Emblem of India

About Us

Passenger & Freight Services

Recruitment/News/Press Release

General Public Info.

Dept./Div of SECR

Tender Related

Contact Us/Other info.

 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS

51817-02-2023
bsp
बजट2023-24मेंदक्षिणपूर्वमध्यरेलवे के लिए 8404 करोड़ रुपये काप्रावधान।

बजट2023-24मेंदक्षिणपूर्वमध्यरेलवे के लिए 8404 करोड़ रुपये काप्रावधान।

माननीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता किया गया ।

यात्री सुविधाओं तथा आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए बजट में व्यापक व्यवस्था ।

बिलासपुर – 03 फरवरी, 2023

2023-24काबजटदिनांक01फरवरी, 2023कोसंसदमेंपेशकियागया था ।इसीपरिपेक्ष्यमेंरेलवेमेंचलरहीविभिन्नपरियोजनाओं, नईपरियोजनाओं, कार्योएवंमदोंकेलिएबजटकाप्रावधानकियागया है । रेलवे के लिए जारी की गई बजट प्रावधान में मुख्यतः वंचितों को वरीयता को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली ऊर्जा कॉरीडोर हेतु एक नई लाइन कनेक्टिविटी परियोजना स्वीकृत की गई है, जिसकी कुल लागत 80 हजार करोड़ रुपए है । इस एनर्जी कॉरीडोर परियोजना के लिए वर्तमान बजट में 284 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ।

इसी तारतम्य में आज रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता को संबोधित कर रेलवे के लिए जारी की गई बजट प्रावधान की जानकारी दी । इस दौरान बिलासपुर मुख्यालय, रायपुर एवं नागपुर मण्डल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित हुए ।

इसीकड़ीमेंदक्षिणपूर्वमध्यरेलवेकेलिएविभिन्नमदोंकेलिएबजट 2023-24 में निम्नलिखित प्रावधानकिए गए है,जो कि इसप्रकारहैः-

Description/विस्तृत जानकारी

Budget Grant/

बजट अनुदान ¼करोड़ में½

नई लाइन(New Line)

2946

आमान परिवर्तन(Gauge Conversion)

86.51

दोहरीकरण(Doubling)

1962.43

यातायात सुविधा-यार्ड रिमाडलिंग एवं अन्य(Traffic Facilities – Yard Remodeling & Others)

207.08

कम्प्यूटरीकरण(Computerisation)

1.73

रोड संरक्षा कार्य-लेवल क्रासिंग(Road Safety Works-Level Crossing)

13.99

रोड संरक्षा कार्यआरओबी/आरयूबी(Road Safety Works-ROB/RUB)

574.88

ट्रैक नवीनीकरण (Track Renewals)

610

पुल, टनल एवं सड़क संबंधी कार्य(Bridge Works, Tunnel works & Approaches)

22

संकेत एवं दूरसंचार कार्य(Signaling and Telecommunication works)

158.07

विद्युत संबंधी अन्य कार्य, ट्रैकशन वितरण कार्यसहित (Other Electrical Worksincl.Traction Distribution works)

228.15

वर्कशाप के साथ प्रोडक्शन युनिट(Workshops including production Units)

79.00

कर्मचारी कल्याण(StaffWelfare)

9.96

यात्री सुविधाएं(Passenger Amenities)

248.37

अन्य विशिष्ट कार्य(Road Safety Works-ROB/RUB)

16.45

प्रशिक्षण/मानव संसाधन विकास (Training/HRD)

0.66

कुल प्रावधान

8403.98

 

लाइनों की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण एवं चौथी लाइन के कार्य

आधारभूत संरचनाओं को और गति देने के लिए निम्नांकित रेलखंडों में नई लाइन निर्माण की स्वीकृति दी गई है । इन सारी परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1572 करोड़ रुपए है ।

क्र.

नए मल्टीट्रेकिंग कार्य

कि.मी.

1.

मड़वारानी – सरगबुँदिया तीसरी लाइन

13

2.

राजनांदगांव – डोंगरगढ़ चौथी लाइन

31.2

3.

दाधापारा – बिल्हा चौथी लाइन

9.2

4.

खरसियां – झाराडीह चौथी लाइन

5.8

5.

बिल्हा – दगौरी चौथी लाइन

6.5

6.

भाटापारा – हथबंध चौथी लाइन

16

7.

शहडोल – सिंहपुर चौथी लाइन

06

8.

करगी – सल्का तीसरी लाइन

08

9.

भिलाई – भिलाई नगर चौथी लाइन

8.8

10.

भिलाई नगर- दुर्ग लिंक चौथी लाइन

2.8

11.

निपनिया – भाटापारा चौथी लाइन

14.4

 

कुल

121.7 कि.मी.

 

अमृत भारत स्टेशन योजना

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निम्नांकित 48 स्टेशनों के विकास के लिए चिन्हित किया गया है । इन स्टेशनों में वेटिंग हॉल, फूड स्टाल एवं रिटेल आउटलेट को एकीकृत करके बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को एक ही जगह ये सारी सुविधाएं मिल सके । इन स्टेशनों में लिफ्ट/ एस्केलेटर हाई लेवल प्लेटफार्म, टायलेट्स, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशनों को स्थानीय कला एवं संस्कृति द्वारा सौंदर्यीकरण इत्यादि यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन विकास के लिए कार्य किया जाएगा ।

 

भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा , भानूप्रतापपुर, हठबंध, सरोना, बलोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपानिया, भिलाई नगर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, इतवारी, कामटी,आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, मंडला फोर्ट, वडसा, चंदा फोर्ट, बालाघाट, नैनपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बेलपहाड़, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, नैला,अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, बैकुंठपुर, अंबिकापुर , ब्रजराजनगर, बिलासपुर

 

स्टेशनों का पुनर्विकास (Stations Redevelopment)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुख्य 03 स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग को स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत चिन्हित किया गया है । इन 03 स्टेशनों का पुनर्विकास एयर्पोर्ट की तर्ज पर मल्टी मॉडल इंट्रीग्रेशन रेगुलेटेड ट्रैफिक मूवमेंट, वर्ल्ड क्लास फ़ैसिलिटी, सस्टेनेबल डिजाइन के साथ नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा जिसमें कानकोर्स सुविधा रिटेल शॉप आदि,रेस्टोरेन्ट आदि का प्रावधान किया जाएगा ।

 

*******

 



(Santosh Kumar )
Sr. Public Relations Officer




  Railnet Mail Login | Admin Login | Site Map | Contact Us | RTI | Disclaimer | Terms & Conditions | Privacy Policy Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2016  All Rights Reserved.

This is the Portal of Indian Railways, developed with an objective to enable a single window access to information and services being provided by the various Indian Railways entities. The content in this Portal is the result of a collaborative effort of various Indian Railways Entities and Departments Maintained by CRIS, Ministry of Railways, Government of India.