कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 11 मई 2023 से एलएचबी कोच के साथ चलेगी |
बिलासपुर – 10 जनवरी 2023
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है | इस तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से गाड़ियों में लगे पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |
इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 22648/22647 कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | 11 मई 2023 से 22648 कोच्चुवेली-कोरबा तथा 13 मई 2023 से 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस नई तकनीक वाली एलएचबी कोच के साथ चलेगी |