53 वे अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2022 का आयोजन ।
बिलासपुर:- 13 दिसम्बर, 2022
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेक्रसा) मुख्यालय बिलासपुर द्वारा 53वे अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता-2022 का आयोजन नर्मदा नदी के पवन उद्गम स्थल, अमरकंटक (पहाड़ी क्षेत्र) मध्य प्रदेश में दिनांक 14 दिसम्बर, 2022 को आयोजित किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में लगभग 13 विभिन्न भारतीय रेलवे के लगभग 120 पुरुष एवं महिला, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीयस्तर के प्रतिभागी भाग लेंगे साथ ही साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन ओलंपियन एवं वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में आयोजित होगा । यह प्रतियोगिता सेक्रसा मुख्यालय द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही है । उक्त प्रतियोगिता की सम्पूर्ण तैयारी श्री मुरलीधर मधुर, अध्यक्ष / सेक्रसा के मार्गदर्शन में की जा रही है, इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. वानिता जैन, अध्यक्षा/ सेक्रो एवं श्री आलोक कुमार, महाप्रबन्धक / दपूम. रेलवे हैं, साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे ।
***********