ट्रेनों में हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) प्रणाली अपनाकर यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है अतिरिक्त सामान्य कोच की सुविधा |
भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर स्पेशल गाड़ी में 01 सामान्य कोच की सुविधा 09 सितम्बर 2021 से |
बिलासपुर – 31 अगस्त2021
रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकांश ट्रेनों में ‘हेड ऑन जेनरेशन‘ (एचओजी) प्रणाली अपनाकर कोचो में बिजली की आपूर्ति के लिए जनरेटर कारों में महंगे डीजल ईंधन को जलाने के बजाय ओवर हेड उपकरण (ओएचई) के माध्यम से सीधे ग्रिड से बिजली लेकर कोच में बिजली के उपकरणों आदि के लिए बिजली की जरूरतों को पूरी की जा रही है जिससे ट्रेनों में आपातकालीन जरूरतों के लिए केवल एक ही जनरेटर कार की आवश्यकता पड़ रही है । इस प्रणाली द्वारा गाड़ियों में लगे 02 पावरकार में से 01 पावर कार को हटाकर इसके स्थान पर 01 सामान्य कोच लगाकर रेल यात्रियों के लिए अतिरिक्त सीटों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
यह सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 07 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों (दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग, दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग, दुर्ग-कानपुर-दुर्ग, बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर, बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर, बिलासपुर-पटना-बिलासपुर, बिलासपुर-एर्णाकुलम-बिलासपुर) में एक-एक सामान्य कोच लगाकर रेल यात्रियों के बैठने के लिए अतिरिक्त सीटों की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ।
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 02880/02879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर स्पेशल गाड़ी में 02 पावरकार में से 01 पावर कार को हटाकर इसके स्थान पर 01 सामान्य कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा गाड़ी संख्या 02880 भुवनेश्वर-एलटीटी में भुवनेश्वर से 09 सितम्बर 2021 से तथा गाड़ी संख्या 02879 एलटीटी-भुवनेश्वर में एलटीटी से 11 सितम्बर 2021 से उपलब्ध रहेगी ।
------------------